ताजा खबर
bbc photographer sujit jaiswal
ओडिशा,06 जनवरी | छह महीने के बाद ओडिशा में पहली बार कोरोना से किसी मरीज़ की मौत नहीं हुई है. हालांकि 231 संक्रमण के नए मामले ज़रूर दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,30,921 हो चुकी है.
राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को उपरोक्त जानकारियाँ दी हैं. उन्होंने बताया कि 133 संक्रमण के नए मामले क्वारंटीन सेंटर में दर्ज किए गए हैं तो वहीं 98 संक्रमितों के बारे में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के दौरान पता चला है.
राज्य के सुंदरगढ़ ज़िले में सबसे ज़्यादा 32 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद बाड़गढ़ में 25 और अंगुल में 21 मामले सामने आए हैं.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट किया है कि, “यह साझा करते हुए ख़ुशी हो रही है कि छह महीने के बाद पहली बार पाँच जनवरी को कोरोना से कोई भी मौत राज्य में नहीं हुई है. हम अपने कोविड वॉरियर्स को सलाम करते हैं कि उनके अथक प्रयास की वजह से यह संभव हो पाया है.”
राज्य में अब तक कोरोना से 1,887 मौतें हुई हैं.
स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक़ सबसे ज़्यादा कोरोना से मौत खुर्दा ज़िले में हुई है. यहाँ कोरोना से 326 लोग मारे गए हैं. भुवनेश्वर इसी ज़िले में पड़ता है. इसके बाद गंजाम में 247, सुंदरगढ़ में 169, कटक में 140 और पुरी में 117 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.
राज्य में कोरोना से पहली मौत सात अप्रैल को भुवनेश्वर में एक 72 साल के बुज़ुर्ग की मौत के रूप में हुई थी.
ओडिशा में अभी 2203 कोरोना के एक्टिव मामले हैं तो वहीं अब तक 3,26,778 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. (https://www.bbc.com/hindi)


