ताजा खबर

चाकूबाजी, बस्तीवालों ने थाना घेरा
03-Jan-2021 12:29 PM
 चाकूबाजी, बस्तीवालों ने थाना घेरा

और भी आरोपियों की गिरफ्तारी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 जनवरी। चाकूबाजी के विरोध में गांधी नगर बस्तीवालों ने आज सुबह राजधानी रायपुर के राजेन्द्र नगर थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान बस्तीवालों ने नए साल के पहले दिन उनकी बस्ती में हुई चाकूबाजी में शामिल और भी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। उनका आरोप लगाते हुए कहना है कि शिकायत के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है, जिससे उनमें रोष है।

अमलीडीह के गांधी नगर में नए साल पर 31 दिसंबर की रात एक पार्टी चल रही थी। इस दौरान कुछ युवक शराब के नशे में यहां गाली-गलौज करने लगे, जिसका महिलाओं ने विरोध किया। युवकों ने इस बीच महिलाओं के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। अगले दिन आरोपियों ने बस्ती के दो युवकों नंद किशोर साहू व आयुष दास को चाकू मारकर घायल कर दिया। उन्हें अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले में आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर घटना की जांच में लगी थी, कि आज सुबह बस्तीवालों ने थाने का घेराव कर दिया। 

बस्तीवालों का आरोप लगाते हुए कहना है कि पुलिस घटना में शामिल एक प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाए उसे बचाने में लगी है। दूसरी तरफ, बस्ती के एक अन्य युवक को चाकूबाजी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि वह चाकूबाजी में शामिल नहीं था। उन्होंने मांग की है कि सही आरोपी को गिरफ्तार किया जाए, वहीं बेवजह गिरफ्तार किए गए एक युवक को छोड़ा जाए।

राजेन्द्र नगर पुलिस का कहना है कि चाकूबाजी को लेकर दोनों पक्षों से 3-3 युवक हिरासत में लिए गए हैं। घटना में शामिल और भी आरोपियों की तलाश की जा रही है। बस्तीवाले जिसे छोडऩे की मांग कर रहे हैं, उसे छोड़ा नहीं जाएगा, बल्कि उस पर कार्रवाई की जाएगी।  घटना की जांच जारी है।

 

 


अन्य पोस्ट