ताजा खबर

नववर्ष की पूर्व संध्या पर व्हाट्सअप यूजर्स ने किए 1.4 अरब कॉल्स
02-Jan-2021 7:15 PM
नववर्ष की पूर्व संध्या पर व्हाट्सअप यूजर्स ने किए 1.4 अरब कॉल्स

सैन फ्रांसिस्को, 2 जनवरी | दुनिया भर के व्हाट्सअप यूजर्स ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 1.4 अरब से अधिक व्आइस और वीडिओ कॉल्स किए। व्हाट्सअप का मालिकाना हक रखने वाले फेसबुक ने कहा कि प्लेटफार्म के अब तक इतिहास में एक दिन में यह सबसे अधिक कॉल्स की संख्या है।

फेसबुक के मुताबिक कोरोना काल में बीते साल की तुलना में इस साल व्हाट्सअप कॉलिंग 50 फीसदी अधिक रही।

कम्पनी ने यह भी कहा है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वैश्विक स्तर पर 5.5 करोड़ से अधिक लाइव ब्रॉडकास्ट हुए, जो इन प्लेटफॉर्म्स के इतिहास में एक रिकार्ड है।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट