ताजा खबर

सीएम कोरबा में 4 को, पर्यटन स्थल सतरेंगा आम लोगों के लिए बंद
01-Jan-2021 7:06 PM
सीएम कोरबा में 4 को, पर्यटन स्थल सतरेंगा आम लोगों के लिए बंद

कोरबा, 1 जनवरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 जनवरी को कोरबा जिले के प्रवास पर आएंगे व रात्रि विश्राम पर्यटन स्थल सतरेंगा में करेंगे।

मुख्यमंत्री सचिवालय से जारी प्रोटोकाल के मुताबिक मुख्यमंत्री 4 जनवरी को कोरबा के दौरे में रहेंगे। वे 12.45 को महोरा गौठान का निरीक्षण करेंगे, और 1.40 बजे कोरबा के ओपन आडिटोरियम में विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए आम सभा को संबोधन करेंगे। उसके बाद हेलीकॉप्टर से सतरेंगा पर्यटन स्थल पहुंचेंगे। श्री बघेल यहां सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे।

 जिला प्रशासन  मुख्यमंत्री श्री बघेल के आगमन की तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है। पर्यटन स्थल सतरेंगा में 2 से 5 जनवरी तक आम लोगों के लिए प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है । इस दौरान केवल मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान सुरक्षा व अन्य तैयारियों से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी ही पर्यटन स्थल पर प्रवेश कर सकेंगे। कलेक्टर किरण कौशल ने मुख्यमंत्री के प्रवास को लेकर पर्यटको व  जिले वासियों से सहयोग की अपील की है।


अन्य पोस्ट