ताजा खबर
वाशिंगटन, 31 दिसंबर | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा की अपनी यात्रा बीच में छोड़ कर वापस वाशिंगटन डी.सी. लौटेंगे। वो फ्लोरिडा अपने परिवार के साथ क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने गए थे और अब एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को ही वो वाशिंगटन डी.सी. लौटेंगे। बुधवार देर रात जारी राष्ट्रपति के कार्यक्रम के अनुसार, ट्रंप और फस्र्ट लेडी मेलानिया ट्रंप गुरुवार को व्हाइट हाउस के लिए फ्लोरिडा से सुबह 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) रवाना होंगे।
राष्ट्रपति की राजधानी में वापसी का मतलब है कि वह पिछले तीन वर्षों की तरह फ्लोरिडा के पाम बीच पर अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में नए साल की पूर्व संध्या का जश्न नहीं मनाएंगे।
वाशिंगटन में ट्रंप की वापसी कांग्रेस द्वारा औपचारिक रूप से 6 जनवरी को इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की गिनती से एक सप्ताह पहले हो रही है।
--आईएएनएस


