ताजा खबर

पैरोल पर छूटे कैदी की साथी ने गोली से मारकर हत्या की
29-Dec-2020 10:13 AM
पैरोल पर छूटे कैदी की साथी ने गोली से मारकर हत्या की

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 29 दिसम्बर। शहर के लालखदान इलाके में बीती रात एक आदतन बदमाश की उसके ही गैंग के पुराने साथी ने देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक हत्या से जुड़े एक मामले में सजा काट रहा था जो कोविड महामारी के कारण पैरोल पर छूटा था।

तोरवा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार रात करीब 8.30 बजे सुनील श्रीवास उर्फ बिल्लू (44 वर्ष) के घर उसका पुराना साथी आदतन अपराधी संजय पांडेय हेलमेट लगाकर बाइक से पहुंचा। उसने आवाज देकर बिल्लू को बाहर बुलाया। बाहर निकलते ही आरोपी संजय पांडेय ने देशी कट्टा निकालकर उसके सीने पर गोली मार दी। दोनों आरोपी वारदात के बाद फरार हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायल बिल्लू को अपोलो अस्पताल भेजा गया। वहां इलाज के दौरान रात में ही उसकी मौत हो गई।

आरोपी और मृतक दोनों का ही आपराधिक रिकॉर्ड है। दोनों ही लालखदान इलाके के हिस्ट्रीशीटर रंजन गर्ग के गैंग में 20 साल तक साथ काम करते रहे। 14 साल पहले दोनों ने टिकरापारा में हत्या की एक वारदात को अंजाम दिया था। मृतक बिल्लू श्रीवास एक दो साल पहले एक भाजपा नेता की बर्थ डे पार्टी में शामिल हुआ था, जिसमें उसने पिस्टल निकालकर लहराई थी। पिस्टल को छीनने के दौरान एक मेहमान रामबचन ठाकुर उर्फ गुड्डा ( 42 वर्ष) के हाथ से पिस्टल चली थी जिससे दुर्गेश सूर्यवंशी नाम के युवक की मौत हो गई थी। गुड्डा को इस मामले में आजीवन कारावास की तथा बिल्लू को 5 वर्ष की सजा हुई थी। कोविड महामारी के कारण बिल्लू को पैरोल पर रिहा किया गया था। हाल ही में जेल से छूटने के बाद उसने शादी भी की थी। वह लालखदान चौक पर ही फल का दुकान लगाता था।

आरोपी संजय पांडेय हत्या के आरोप में 12 साल की सजा काटकर दो साल पहले छूटा था।

जानकारी मिली है कि कुछ दिन पहले बिल्लू श्रीवास और संजय पांडेय के बीच लेन-देन के मामले को लेकर विवाद हुआ था जिसमें बिल्लू ने संजय की पिटाई कर दी थी। इसी का बदला लेने के लिये उसने हत्या की वारदात की।

सीएसपी निमेश बरैया ने बताया है कि आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

 


अन्य पोस्ट