ताजा खबर

भारत को ऑस्ट्रेलिया से दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए चाहिए महज़ 70 रन
29-Dec-2020 8:27 AM
भारत को ऑस्ट्रेलिया से दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए चाहिए महज़ 70 रन

1899 :: Ranjitsinhji In England Cricket Team With W.G.Grace & C.B. Fry During Test Match Against Australia. image source IndiaHistorypic on twitter 


29 दिसंबर 2020, 07:38 IST

दूसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (चौथा दिन)

ऑस्ट्रेलिया- पहली पारी- 195 (लाबुशेन 48, बुमराह 4-56), दूसरी पारी- 200-10 (कैमरोन ग्रीन-45, मोहम्मद सिराज3-37)

भारत- पहली पारी- 326 (रहाणे 112, जडेजा 57, लियोन 3-72)

ऑस्ट्रेलिया को 69 रन की बढ़त

जीत के लिए भारत को चाहिए महज़ 70 रन


स्कोरकार्ड

दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी 103.1 ओवर में 200 रन बनाकर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया को 69 रनों की बढ़त मिली है और भारत को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए महज़ 70 रन बनाने हैं.

भारत का अगर शुरुआती ऑर्डर पिच पर टिक जाता है तो यह मैच जीतना आसान लग रहा है. पहली पारी में भारत से 131 रन से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाज़ों के सामने लाचार दिखे.

अगर कैमरोन ग्रीन पिच पर नहीं टिकते और 121 मिनट तक उनका साथ पैट कमिंस ना देते तो भारत को आसान जीत मिल सकती थी. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से कैमरोन ग्रीन ने ही सबसे ज़्यादा 45 रन बनाए.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 195 रन के जवाब में कप्तान अजिंक्य रहाणे के शानदार 112 रन की मदद से कुल 326 रन बनाए थे. चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है.

भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 28 रन देकर दो विकेट लिए हैं और जसप्रीत बुमराह ने भी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट झटके.

इसके अलावा मेलबर्न में टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में शानदार तीन विकेट लिए हैं. सिराज ने महज़ 37 रन देकर तीन विकेट झटके. दूसरी पारी में भारत की तरफ़ से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज ही हैं.


ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दूसरी पारी में आते-जाते रहे

हालाँकि एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत के सभी खिलाड़ी 36 रन पर ही आउट हो गए थे. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज़ों के सामने ज़्यादा लाचार दिखे.

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट चार रन के स्कोर पर ही गिर गया था. ओपनिंग करने आए जो बर्न्स और मैथ्यु वेड की जोड़ी को उमेश यादव ने दूसरे ओवर में ही तोड़ दिया. बर्न्स ने 10 गेंद खेली और उमेश यादव की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच हो गए.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से सबसे ज़्यादा 48 रन बनाने वाले मार्नस लाबुशेन भी 28 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें आर अश्विन ने अपनी गेंद पर कप्तान अजिंक्य रहाणे से कैच कराया. रही सही कसर जसप्रीत बुमराह ने स्टीवन स्मिथ को आठ के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पूरी कर दी.


ऐसा लग रहा था कि मैथ्यु वेड लंबी पारी खेलेंगे. ओपनिंग करने आए वेड तीन चौकों की मदद से 137 गेंदों पर 40 रन बना चुके थे. वेड पिच पर पिछले 188 मिनट से जमे हुए थे लेकिन रविंद्र जडेजा की गेंद पर वो एलबीडब्ल्यू हो गए.

वेड के आउट होने के बाद ट्रैविड हेड भी 17 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर मयंक अग्रवाल के हाथों कैच हो गए. कप्तान टिम पेन तो नौ गेंद पर एक रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रविंद्र जडेजा ने ऋषभ पंत से कैच कराया.

ऑस्ट्रेलिया का चार रन पर पहला, 42 रन पर दूसरा, 71 रन पर तीसरा, 98 रन पर चौथा और पाँचवाँ, फिर 99 रन पर छठा विकेट गिर गया. इसके बाद कैमरोन ग्रीन और पैट कमिंस ने क्रमशः 45 और 22 रन बनाकर टीम को कुछ हद तक संभाला. इन दोनों को भी जडेजा और बुमराह ने बहुत देर तक मैदान में टिकने नहीं दिया.


भारत का विपरीत हालात में भी बढ़िया प्रदर्शन

भारत बिना विराट कोहली के खेल रहा है. विराट कोहली पहले बच्चे के पिता बनने वाले हैं और वो एडिलेड टेस्ट के बाद छुट्टी पर चले गए थे. उमेश यादव को भी चोट के कारण 3.3 ओवर के बाद ही बाहर होना पड़ा और रहाणे ने किसी तरह गेंदबाज़ी अटैक को बनाए रखा.

जडेजा ने न केवल 57 रनों की पारी खेली बल्कि वेड और पेन जैसे अहम विकेट भी लिए. बुमराह ने भी सधी हुई गेंदबाज़ी की.

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने अपनी टीम की फ़ील्डिंग की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि उनकी टीम का प्रदर्शन पूरे दिन परेशान करने वाला रहा. रहाणे के दो कैच छूटे. इसके अलावा पंत और शुभम गिल के भी कैच छूटे हैं. लियोन ने एबीसी से कहा, ''हमने मौक़ा अपने पक्ष में किया था लेकिन हमारी फ़ील्डंग ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरह नहीं थी. हमने कई मौक़ों को गँवा दिया.'' (BBC)


अन्य पोस्ट