ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 27 दिसंबर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह आज संक्षिप्त प्रवास पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर पहुंचे तथा कांगे्रस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर श्रद्धांजलि देने उनके निवास पर पहुंचे। इसके बाद पूर्व विधायक प्रदीप चौबे के घर केलाबाड़ी दुर्ग में नाश्ते में पहुंचे। अपने पुराने साथियों के बीच पहुंचकर कई यादगार पलों को याद किया।
अपने मुख्यमंत्री काल में छत्तीसगढ़ से मिले भारी समर्थन को याद करते हुए कहा कि यहां मिले अपनेपन व सहयोग को वे कभी नहीं भूल सकते। इस दौरान नान के अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, राज्य अन्तव्यवसायी के अध्यक्ष धनेश पाटिला, लक्ष्मण चंद्राकर, विधायक देवेंद्र यादव, जिला अध्यक्ष तुलसी साहू, सभापति राजेश यादव, पूर्व महापौर आर एन वर्मा, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जीवन वर्मा, प्रोफेसनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर, महामंत्री नीलेश चौबे, विशाल देशमुख, एकांत चंद्राकर, विजय साहू, सुरेश देवांगन, सज्जन प्रसाद दीक्षित, उदय नारायण सिंह, अजय गुप्ता, चंद्रकांता चौबे, राजेन्द्र चौबे, शिवम चौबे, आरुष चौबे, राकेश सिन्हा, जानकी साहू, नीलू लीमेश, मृत्युंजय भगत, संजय लाखे आदि उपस्थित थे।


