ताजा खबर

लोहे से भरा ट्रक चोरी, दो बंदी
27-Dec-2020 2:09 PM
लोहे से भरा ट्रक चोरी, दो बंदी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 27 दिसंबर।
राजधानी रायपुर के रावाभाठा (खतराई) से करीब महीने भर पहले लोहे से भरा ट्रक चोरी के आरोप में कबाड़ी समेत दो युवक पकड़े गए। पुलिस कबाड़ी युवक के कब्जे से करीब 25 हजार का लोहा जब्त कर जांच में लगी है। फिलहाल चोरी गए और लोहे की जानकारी नहीं मिल पाई है। 

गिरफ्तार आरोपियों में राकेश यादव उर्फ गोलू (27) रावाभाठा खमतराई व कबाड़ी राजा कुमार (25) आमासिवनी विधानसभा शामिल हैं। घटना की रिपोर्ट ट्रक चालक रंजन कुमार सिंह ने खमतराई पुलिस में दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने ट्रक में कैलाश कास्टिंग सिलतरा से एमएस इंगार्ड लोहा लोड कर अभिलाषा रोलिंग मिल बंजारी मंदिर पीछे रावाभाठा खमतराई लेकर आया था। ट्रक यहां माल सहित मिल के सामने खड़ा था। 2 दिसंबर की सुबह आकर देखा तो उसका ट्रक नहीं था। कोई अज्ञात चोर ट्रक में लोड एमएस इंगार्ड लोहा सहित चोरी कर ले गया था।

पुलिस ने घटना की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की, इस दौरान बजरंग चौक रावाभाठा का राकेश यादव उर्फ गोलू पकड़ा गया। घटना को लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने लोहा समेत ट्रक चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस पूछताछ में उसने यह भी बताया कि चोरी के बाद ट्रक का डीजल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड नंबर 3 पर खत्म हो गया। ऐसे में वह ट्रक को वहीं खड़ी कर उसमें लदे लोहे को पास के कबाड़ी राजा कुमार के पास बेच दिया था। आरोपी राकेश यादव शातिर चोर है, और इसके पहले चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है। वह पिछले कुछ दिनों तक नागपुर में छिपा था। पुलिस, दोनों को हिरासत में लेकर जांच में लगी है। 
 

 


अन्य पोस्ट