ताजा खबर

पूर्व मंत्री झितरूराम बघेल नहीं रहे, सीएम ने दुख जताया
27-Dec-2020 1:26 PM
पूर्व मंत्री झितरूराम बघेल नहीं रहे, सीएम ने दुख जताया

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 27 दिसंबर।
बस्तर के आदिवासी नेता और पूर्व मंत्री झितरूराम बघेल का रविवार को निधन हो गया। उनके निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अविभाजित मध्यप्रदेश में पूर्व केबिनेट मंत्री रहे और प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता झितरूराम बघेल के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। झितरू राम बघेल का जगदलपुर में निधन हो गया। मुख्यमंत्री ने झितरू राम बघेल के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
 

 


अन्य पोस्ट