ताजा खबर

कपड़ा कारोबारी बंदी, नक्सलियों की मदद करने का आरोप
27-Dec-2020 1:11 PM
कपड़ा कारोबारी बंदी, नक्सलियों  की मदद करने का आरोप

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 27 दिसंबर।
नक्सलियों की मदद करने के आरोप में नारायणपुर का एक कपड़ा कारोबारी आज यहां पकड़ा गया। देवेंद्र नगर पुलिस मामले की जांच में लगी है और इसके पीछे दो कपड़ा कारोबारियों में लेन-देन विवाद बताया जा रहा है। 
पुलिस के मुताबिक पंडरी मार्केट के एक कपड़ा कारोबारी विजय अग्रवाल ने बीती रात में देवेंद्र नगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसे पिछले कुछ महीने से फोन पर धमकी मिल रही है, जिससे उसकी जान को खतरा है। उसने पुलिस में यह भी बताया कि उसे दो मार्च से 23 नवंबर के बीच फोन पर धमकी मिलती रही। कपड़ा कारोबारी की इस शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की, इस दौरान पता चला कि जिस फोन नंबर से रायपुर के कारोबारी को धमकी मिलती थी, वह नारायणपुर के एक कपड़ा कारोबारी संतोष जैन का फोन नंबर था। 

 

पुलिस का कहना है कि नक्सल संबंध होने की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए कपड़ा कारोबारी को नारायणपुर से रायपुर बुलाया गया। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। हालांकि बाद में उसे मुचलके पर छोड़ दिया गया। बताया गया कि 2 मार्च को संतोष जैन ने विजय अग्रवाल को ब्लैंक चेक देकर होलसेल में 2 लाख 42 हजार 166 रुपए का घाघरा-चुन्नी उधारी में खरीदी की थी। संतोष जैन ने नहीं बिकने पर इसमें से 14 घाघरा-चुन्नी वापस किया था। पुलिस का कहना है कि पूरी जांच के बाद नक्सल संबंध को लेकर आगे की जानकारी मिल पाएगी। 
 


अन्य पोस्ट