ताजा खबर

शराब के नशे में विवाद, चाकूबाजी, एक की मौत
26-Dec-2020 1:00 PM
शराब के नशे में विवाद, चाकूबाजी, एक की मौत

खरोरा के बेलदार सिवनी गांव की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 दिसंबर।
जिले में एक बार फिर से चाकूबाजी की घटना सामने आई है। खरोरा के बेलदार सिवनी गांव में दो युवकों के बीच आपस में विवाद के दौरान बीच-बचाव करने वाले युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।  आरोपी युवक फरार हैं। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में लगी है।  

पुलिस के मुताबिक गांव के तीन-चार मजदूर युवक बीती देर रात यहां के प्रायमरी स्कूल के पास शराब पीने बैठे थे। तभी, दो युवक पुस्कर सिंह राजपूत (24) और महेश के बीच आपस में विवाद शुरू हो गया। दोनों एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आए। इस दौरान ईजराइल कुरैशी (23) बीच-बचाव करते हुए दोनों को विवाद न करने की समझाइश देने लगा। पुस्कर सिंह ने इस बीच आक्रोश में आकर ईजराइल के पेट पर चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  

दूसरी तरफ घटना के बाद आरोपी समेत बाकी युवक फरार हो गए। शिव यादव व आस-पास के गांव वालों की खबर पर खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आए। पुलिस का कहना है कि पुस्कर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है। आरोपी और उसके साथ शराब पीने बैठे युवकों की भी तलाश चल रही है। सभी युवक गांव से फरार हैं। उनका कहना है कि रोजी मजदूरी करने वाले ये सभी युवक आपस में दोस्त हैं और बीती रात में गांव में ही शराब पीने बैठे थे, तभी इनके बीच विवाद शुरू हो गया और चाकूबाजी की घटना हो गई।
 
उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर-आसपास चाकूबाजी की कई घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस ने कड़ी जांच शुरू की थी। रायपुर में कॉलोनियों और बस्तियों में चाकूबाजी घटना में शामिल आरोपियों की धरपकड़ की गई थी। इसके अलावा ऑनलाइन बटनदार चाकू मंगाने वाले भी पकड़े जा रहे थे। फिलहाल पुलिस का यह जांच अभियान थमा हुआ था। 


अन्य पोस्ट