ताजा खबर
जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : पीएजीडी ने भाजपा पर बनाई बढ़त
22-Dec-2020 6:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जम्मू, 22 दिसम्बर | जम्मू एवं कश्मीर जिला विकास परिषद(डीडीसी) के नवीनतम रुझानों में फारूक अब्दुल्ला की अगुवाई वाली पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन(पीएजीडी) ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर एक बड़ी बढ़त बना ली है। हालांकि मतगणना अभी जारी है, जिसके अंतर्गत 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। नीवनतम रूझानों के मुताबिक, 280 निर्वाचन क्षेत्रों की 231 सीटों में पीएजीडी 96 पर और भाजपा 56 सीटों पर आगे चल रही है।
केंद्रशासित प्रदेश में आठ चरणों में हुए चुनाव में करीब 51.42 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए थे।
--आईएएनएस
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


