ताजा खबर

खुड़मुड़ा हत्या, जांच जारी आरोपी पकड़ से बाहर
22-Dec-2020 2:25 PM
खुड़मुड़ा हत्या, जांच जारी  आरोपी पकड़ से बाहर

घायल बच्चे को घटना स्थल पर लेकर पहुंची पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 दिसंबर। राजधानी रायपुर से लगे खुड़मुड़ा (अमलेश्वर) गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या की जांच जारी है। पुलिस की अलग-अलग चार टीम घटना की जांच में लगी है। अस्पताल में भर्ती बच्चे को पुलिस घटना स्थल पर ले जाकर भी आरोपियों का सुराग ढूंढती रही, लेकिन उनका फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

पुलिस के मुताबिक सब्जी-भाजी कारोबार से जुड़े एक ही परिवार के मुखिया बालाराम सोनकर समेत चार लोगों की हत्या को आपसी रंजिश के साथ जमीन-जायदाद से  जोडक़र देखा जा रहा है। घर-परिवार और बस्ती में कभी उनसे किसी पुराने विवाद को लेकर भी पूछताछ चल रही है। इसके अलावा फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीम घटना स्थल और आसपास अपने-अपने ढंग से जांच में लगी है, लेकिन आरोपियों का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस, अंबेडकर अस्पताल में भर्ती घायल दुर्गेश (11) को अपने साथ घटना स्थल तक ले जाकर सुराग खोजती रही।

अमलेश्वर पुलिस का कहना है कि पुलिस, अलग-अलग ढंग से जांच करते हुए आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास में लगी है। खेती-बाड़ी, आपसी रंजिश या किसी पारिवारिक विवाद का पता लगाया जा रहा है। गांव वालों और परिवार से जुड़े अलग-अलग लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। घायल बच्चे से भी पूछताछ चल रही है। फिलहाल घर के मुखिया, उसकी पत्नी और बहू-बेटे की हत्या करने वाले का पता नहीं चल पाया है।


अन्य पोस्ट