ताजा खबर

दलाई लामा जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा व वैज्ञानिकों से करेंगे बात
21-Dec-2020 7:51 PM
दलाई लामा जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा व वैज्ञानिकों से करेंगे बात

धर्मशाला, 21 दिसंबर | नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और तिब्बती धार्मिक गुरु दलाई लामा 10 जनवरी को जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और प्रमुख वैज्ञानिकों के साथ बातचीत करेंगे। दलाई लामा द क्राइसिस ऑफ क्लाइमेट फीडबैक लूप्स पर उनके साथ बातचीत में शामिल होंगे। माइंड एंड लाइफ इंस्टीट्यूट द्वारा स्पेशल फ्री लाइवस्ट्रीम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

संस्थान के अनुसार, जंगलों के विनाश से लेकर पर्माफ्रॉस्ट के विनाश तक मनुष्य जनित जलवायु परिवर्तन के प्रभाव ने गतिरोध को बनाए रखा है, जो ग्लोबल वार्मिग को तेज कर रहे हैं।

डायना चैपमैन वाल्श द्वारा संचालित इस चर्चा को रिचर्ड गेरे द्वारा बनाई गई शैक्षिक फिल्म 'क्लाइमेट इमरजेंसी : फीडबैक लूप्स' में दिखाया जाएगा।

बातचीत में वैज्ञानिक विशेषज्ञता का योगदान वुडवेल क्लाइमेट रिसर्च सेंटर के आर्कटिक प्रोग्राम डायरेक्टर सुसान नताली और टफ्ट्स विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल इनवायरोनमेंट पोलिसी प्रोफेसर विलियम मोमाओ और इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (आईपीसीसी) के लिए कई रिपोटरें के प्रमुख लेखक देंगे, जिन्हें साल 2007 में नोबल प्राइज भी मिल चुका है।

दलाई लामा ने अपनी नई किताब, 'आवर ओनली होम : ए क्लाइमेट अपील टू द वल्र्ड' में जलवायु कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता की बात की है, जिसमें वे सकारात्मक बदलाव लाने के अपने दृढ़ संकल्प के लिए ग्रेटा थनबर्ग और अन्य युवा जलवायु कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हैं।

लाइवस्ट्रीम कार्यक्रम में हाल के वैज्ञानिक निष्कर्षो, कार्रवाई करने की नैतिक अनिवार्यता पर चर्चा की जाएगी।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट