ताजा खबर

खुड़मुड़ा में हत्या, पिता-पुत्र का शव टंकी से बरामद
21-Dec-2020 12:51 PM
खुड़मुड़ा में हत्या, पिता-पुत्र का शव टंकी से बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 दिसंबर।
राजधानी रायपुर से लगे खुड़मुड़ा (अम्लेश्वर) गांव में सास-बहू की हत्या के बाद गायब पिता-पुत्र का शव भी बरामद कर लिया गया। दोनों पिता-पुत्र का शव घर से कुछ दूर बनी एक पानी टंकी में तैर रही थी। इन दोनों के शव के साथ सास का शव भी टंकी में पाया गया। इसके पहले तक सास के शव की तलाश घर में की जा रही थी। पुलिस कारण पता लगाते हुए आरोपियों की तलाश में लगी है।  

क्लिक करें और यह भी पढ़ें :  सास-बहू की हत्या, घर के दो गायब


अन्य पोस्ट