ताजा खबर
नंद किशोर बने आईएल एंड एफएस के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर
20-Dec-2020 7:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 20 दिसंबर | आईएल एंड एफएस के बोर्ड ने नंद किशोर को कंपनी के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। ये आदेश 21 दिसंबर से प्रभावी होगा। नंद किशोर अब तक आईएल एंड एफएस बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत थे। कॉपोर्रेट मामलों के मंत्रालय ने पहले कार्यकारी निदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी थी।
एक आईएल एंड एफएस बयान में कहा गया, नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के आधार पर, आईएल एंड एफएस बोर्ड ने 19 दिसंबर, 2020 को आयोजित अपनी बैठक में 21 दिसंबर, 2020 से कंपनी के कार्यकारी निदेशक के रूप में नंद किशोर की नियुक्ति को मंजूरी दी।
बिजय कुमार, जो उप प्रबंध निदेशक थे, का कार्यकाल 20 दिसंबर, 2020 को समाप्त हो गया। कुमार ने अपने कार्यकाल का विस्तार नहीं करने का फैसला किया है।
--आईएएनएस
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


