ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 20 दिसंबर। विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। पहले दिन ही धान खरीद में अव्यवस्था और किसानों की आत्महत्या के मसले पर विपक्षी भाजपा सदस्यों ने काम रोको प्रस्ताव लाने की तैयारी की है।
शीतकालीन सत्र 30 तारीख तक चलेगा। इस दौरान 7 बैठकें होंगी। करीब 1 हजार सवाल लगे हैं। कोरोना संक्रमित होने के कारण विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सदन की कार्रवाई में हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी जगह उपाध्यक्ष मनोज मंडावी अथवा सभापति सत्यनारायण शर्मा सदन की कार्रवाई का संचालन करेंगे।
7 दिन के सत्र में विपक्ष ने रोज काम रोको प्रस्ताव लाने की रणनीति बनाई है। पहले दिन किसान आत्महत्या और धान खरीद के मसले पर काम रोको प्रस्ताव लाकर चर्चा कराने की मांग की जाएगी। मंगलवार को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके बाद अगले दिन बजट और विनियोग विधेयक पर चर्चा होगी।


