ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 20 दिसंबर। रविवार सुबह प्रेमी जोड़े रायगढ़ जिले के कापू थानांतर्गत ग्राम गोढ़ी में एक पेड़ की डाल पर एक ही फंदे से लटके मिले। सूचना मिलते ही दोनों के परिवार घटनास्थल पहुंच गए। इसके बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पेड़ से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कापू के ग्राम ताल निवासी युवती एवं गोड़ी निवासी युवक है।
मिली जानकारी अनुसार मृतिका किरण यादव (16 वर्ष) तथा मृतक लल्लन यादव (20 वर्ष) के बीच कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करने वाले थे।
बताया जाता है कि मृतक कुछ दिन पूर्व लगभग हफ्ते भर से मृतका के घर में था, उसके बाद वह अपने गांव चला गया और कल मृतिका शाम को घर से निकली थी और आज सुबह दोनों की लाश गोढ़ी से कुछ दूर खेत (झोरखा खार) में पेड़ से फांसी के फंदे पर लटकी मिली। सुबह जब महिलाएं 8.09 बजे दातुन तोडऩे गई थी तो दोनों का शव महुआ के पेड़ से लटकती मिली। कापू पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।


