ताजा खबर

बालोद के डौंडी शहर पहुंचे हाथी, आधा दर्जन मकान तोड़े
20-Dec-2020 3:42 PM
बालोद के डौंडी शहर पहुंचे हाथी, आधा दर्जन मकान तोड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 20 दिसंबर।
ग्रामीण क्षेत्रों से रुख बदलकर अब हाथियों का दल शहरी क्षेत्र में आ दमका है। जिससे अब डौंडी नगर में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है।
 
देर रात हाथियों का दल डौंडी नगर के वार्ड 12 में पहुंच गया। जहां आधा दर्जन से अधिक मकानों को तोड़ दिया। एक घर को तो पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। कच्चे मकान की दीवार को तोडक़र भीतर रखें दैनिक उपयोग के सामान सहित सभी सामानों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। गनीमत यह रही कि उस वक्त उस घर में कोई नहीं था। जब हाथियों का दल जंगल की ओर लौटा तब जैसे ही अपने घर में पहुंच कर वहां की स्थिति देखा तो उनकी आंख से आंसू छलक पड़े। कई ऐसे लोग भी हाथियों के आतंक से प्रभावित हुए हैं जिनके रहने के लिए भी जगह बाकी नहीं है। सुबह से ही प्रशासनिक अमला हालात का जायजा लेने मौके पर पहुंच गए हैं।


अन्य पोस्ट