ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 दिसंबर। आज सुबह नेशनल हाईवे 30 में ग्राम डांडेसरा के पास ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में रायपुर-महासमुंंद के 2 व्यापारियों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार कुरुद से थोड़ी दूरी पर स्थित ग्राम डांडेसरा के पास रविवार सुबह ट्रक क्रमांक सीजी 06 एम 0950 जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी, तभी रायपुर से धमतरी की ओर जा रही कार सीजी 04 एनबी 6011 से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही एक की मौत हो गई, दूसरे को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कुरूद थाना प्रभारी आरएन सेंगर ने बताया कि घटना सुबहज लगभग 8.20 बजे की है। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दूसरी ओर से आ रही ट्रक से जा टकराई जिसमें सुनील कश्यप (45) रायपुर चंगोराभाटा और शिवम पिता तोमन सिंह ठाकुर (22) महासमुंद की मौत हो गई। यह चाय व्यापारी हैं और धमतरी की ओर जा रहे थे। आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बताया कि एक ब्लैक स्पॉट है और यहां पर लगातार लोगों को जागरूक किया जाता है ताकि हादसे को रोका जा सके। हाईवे पेट्रोलिंग भी लगातार नेशनल हाईवे में भ्रमण करते रहती है। इस स्थान पर लोगों को सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, कार काफी तेज गति में थी।


