ताजा खबर

'बिस्किट किंग' राजन पिल्लई के भाई 25 नए स्टार्ट-अप को सहयोग देंगे
19-Dec-2020 6:51 PM
'बिस्किट किंग' राजन पिल्लई के भाई 25 नए स्टार्ट-अप को सहयोग देंगे

तिरुवनंतपुरम, 19 दिसंबर |  दिवंगत 'बिस्किट किंग' राजन पिल्लई के भाई राजमोहन पिल्लई ने शनिवार को घोषणा की कि उनका बिजनेस ग्रुप देश में 25 नई स्टार्ट-अप कंपनियों का समर्थन करेगा। द बेटा ग्रुप ने कहा कि वह 25 नई स्टार्ट-अप/उद्यमी कंपनियों को समर्थन बनाए रखेगा और अगले 25 वर्षों में बेटा समूह के साथ मिलकर उनकी क्षमता तक पहुंचने में मदद करेगा।

राजन पिल्लई केरल के कोल्लम के एक छोटे से गांव के एक अग्रणी उद्यमी थे। वह ब्रिटानिया को दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य कंपनियों में से एक बनाने के साथ दक्षिण-पूर्व एशिया की सबसे बड़ी खाद्य कंपनी के अध्यक्ष बने थे। हालांकि जब उनका करियर ऊंचाइयों पर था, तभी मात्र 48 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।

बेटा ग्रुप ने पिछले कुछ वर्षो में 60 से अधिक स्टार्ट-अप को बढ़ावा दिया है, जिसमें को-वर्किं ग स्पेस, आईटी और खेल शामिल हैं।

महेश नायर ने कहा, "हम अपने दूरदर्शी लीडर राजन पिल्लई के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। हम उनके विजन को आगे बढ़ाने के लिए ऋणी हैं और इसीलिए हम उनके जीवन का जश्न मनाने के लिए 25 वैश्विक ब्रांड बनाना चाहते हैं।"

कंपनी ने संभावित उद्यमियों और स्टार्ट-अप्स को अपनी वेबसाइट पर पंजीकरण करने के लिए कहा है।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट