ताजा खबर

कॉलेजों में पढ़ाई अब नए साल में ही होगी
18-Dec-2020 3:05 PM
कॉलेजों में पढ़ाई अब नए साल में ही होगी

कैबिनेट की अगली बैठक में चर्चा संभव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 दिसंबर।
प्रदेश के कॉलेज अब नए साल में ही खुलेंगे। खबर है कि मद्रास आईआईटी में कई विद्यार्थियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद यहां कॉलेजों में क्लास शुरू करने का फैसला टाल दिया गया। अभी सिर्फ आईटीआई के अंतिम वर्ष की कक्षाएं शुरू करने की अनुमति दी गई है। 

कोरोना की वजह से कॉलेजों में क्लास बंद है। सरकार ने इस पर कुलपतियों से राय मांगी थी। सूत्रों के मुताबिक कुलपतियों की समिति ने स्नातकोत्तर और स्नातक की अंतिम वर्ष के क्लास शुरू करने की सहमति दी थी। कमेटी ने सुझाव दिया था कि 15 तारीख से क्लासेस शुरू की जा सकती हैं। चूंकि कैबिनेट की बैठक बाद में हुई, तो इस पर ज्यादा चर्चा नहीं हो पाई। 

सरकार के प्रवक्ता और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि क्लासेस धीरे-धीरे शुरू की जाएंगी। अभी आईटीआई अंतिम वर्ष की क्लासेस शुरू करने की अनुमति दी गई है। सूत्र बताते हैं कि सरकार कॉलेजों में क्लासेस शुरू करने को लेकर हड़बड़ी में नहीं है। इसमें दूसरे राज्यों की स्थिति को भी देखा जा रहा है। मद्रास आईआईटी में क्लासेस शुरू होने के बाद कई विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव हो गए। ऐसी स्थिति में यहां भी फिलहाल क्लासेस शुरू करना जोखिमभरा हो सकता है। 

प्रदेश में कोरोना की रफ्तार में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है, लेकिन रायपुर जैसे कुछ जिलों में स्थिति थोड़ी चिंताजनक जरूर है। हालांकि उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 17 राज्यों में स्कूल, कॉलेज खुल गए हैं, जबकि वहां कोरोना की रफ्तार छत्तीसगढ़ से अधिक है। 

हालांकि छत्तीसगढ़ में अभी स्कूल खोलने पर विचार नहीं हो रहा है। सिर्फ कॉलेज में पढ़ाई शुरू करने पर चर्चा हो रही है। फिलहाल क्लासेस शुरू करने का फैसला टल गया है। माना जा रहा है कि कैबिनेट की अगली बैठक में इस पर विस्तार से चर्चा होगी। दिसंबर के आखिरी तक कोरोना की रफ्तार को देखकर जनवरी से क्लासेस शुरू करने की अनुमति दी जा सकती है।


अन्य पोस्ट