ताजा खबर

बाइक-बोलेरो में भिड़ंत, 3 मौतें
18-Dec-2020 2:44 PM
बाइक-बोलेरो में भिड़ंत, 3 मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 18 दिसंबर।
गुरुवार शाम को जिले के कामानार के पास मोटरसाइकिल व बोलेरो में भिड़ंत से 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार उमेश (26), आकाश (15)व सोमनाथ (17) मोटरसाइकिल में सवार होकर जगदलपुर से अपने घर की ओर कूकानार आ रहे थे। कल लगभग 6 बजे कामानार के पास विपरीत दिशा की ओर से तेज गति से आती हुई बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही तीनों की मृत्यु हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुर्घटना के वक्त ही मोटरसाइकिल में आग लग गई, जिससे मोटरसाइकिल बुरी तरह जल गई है। दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो जगदलपुर की बताई जा रही है।

 


अन्य पोस्ट