ताजा खबर

बाबू का रिश्वत लेते वीडियो फैला, निलंबित
17-Dec-2020 4:56 PM
बाबू का रिश्वत लेते वीडियो फैला, निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 17 दिसंबर। 
जिला के सहायक आयुक्त कार्यालय में रिश्वतखोरी का मामला सामने आया, जहां पदस्थ बाबू के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर विनीत नंदनवार ने उसे निलंबित कर दिया है। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कहा कि कार्य मे कोताही कोई भी सूरत में बर्दास्त नहीं की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त कार्यालय में पदस्थ बाबू ने किसी काम के लिए एक शख्स से रिश्वत की मांग की थी। लेकिन सामने वाले शख्स ने रिश्वत देते हुए बाबू का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

 


अन्य पोस्ट