ताजा खबर

हाथियों ने युवक को कुचल कर मार डाला, घसीटते जंगल ले गए, सुबह मिली लाश
17-Dec-2020 12:53 PM
हाथियों ने युवक को कुचल कर मार डाला, घसीटते जंगल ले गए, सुबह मिली लाश

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बालोद, 17 दिसंबर।
एक माह से हाथियों का दल बालोद जिले के अंतिम छोर आदिवासी वनांचल क्षेत्र डौंडी ब्लॉक में विचरण कर रहा है। रात को हाथी गांव में घुस गए। जिसे देखकर आग सेंक  रहे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। एक 20 वर्षीय युवक को हाथियों ने कुचल कर मार डाला और घसीटते अपने साथ जंगल ले गए। आज सुबह जंगल में उसकी लाश मिली। 

डौंडी ब्लॉक के लिमउडीही गांव के आसपास के जंगलों में हाथियों के दल के होने की जानकारी ग्रामीणों को मिली थी। जिसको लेकर वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को अलर्ट करवाया गया था। बीती रात ग्रामीण अलाव जलाकर आग सेंक रहे थे। इस दौरान अचानक रात 1.15 बजे हाथियों का दल गांव के भीतर पहुंच गया। जिसके बाद आग सेंक रहे ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीण इधर से उधर भागने लगे तो वहीं 20 वर्षीय युवक डोमेन्द्र कुमार धुर्वे का सामना हाथियों से हो गया। जिसके बाद उस युवक को हाथियों ने अपने पैरों तले कुचल दिया। यही नहीं उस युवक को कुचलने के बाद हाथी अपने साथ सूंड में उठा कर घसीटते हुए अपने साथ ले गए।

 इस घटना के बाद लोगों में दहशत और बढ़ गया, वहीं युवक को कहां ले गए उसकी जानकारी लगभग 2 घंटे तक किसी को नहीं थी और ना ही किसी ने हाथियों के पास जाकर युवक को बचाने की हिम्मत जुटा पाया। सुबह युवक की लाश मिली। मौके पर वन व पुलिस का अमला मौजूद है।


अन्य पोस्ट