ताजा खबर

सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान ने खुद को मारी गोली
16-Dec-2020 8:05 PM
सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान ने खुद को मारी गोली

नई दिल्ली, 16 दिसम्बर | किसान आंदोलन बुधवार को 21वें दिन में प्रवेश कर गया। इस बीच एक 65 वर्षीय किसान ने सिंघू बॉर्डर प्रदर्शन स्थल पर आत्महत्या कर ली। पीड़ित की पहचान हरियाणा के करनाल जिले के सिंघरा गांव के बाबा राम सिंह के रूप में हुई है।

किसान ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह किसानों की दुर्दशा को देख नहीं सकते, जो हाल ही में पारित कृषि बिल के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।  (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट