ताजा खबर

बिना हेलमेट 3 बाइक सवार ट्रक से टकराये, दो मौतें
16-Dec-2020 2:47 PM
बिना हेलमेट 3 बाइक सवार ट्रक से टकराये, दो मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 16 दिसम्बर।
रतनपुर-बेलगहना रोड पर ट्रक की टक्कर में दो बाइक सवारों की मौत हो गई, जबकि उनके साथ बैठा एक युवक घायल हो गया।

बुधवार की सुबह झलफा निवासी शिवकुमार नेताम, तथा लहंगाभाठा के नरेश श्याम और रंजीत मरावी (सभी करीब 30 वर्ष) बेलगहना की ओर से बाइक पर रतनपुर की ओर आ रहे थे। रतनपुर से करीब 10 किलोमीटर पहले ग्राम पोंडी के पास खड़ी एक ट्रक अचानक रिवर्स होने लगी। तेज रफ्तार में होने के कारण बाइक चालक वाहन को नियंत्रित नहीं रख पाया और सीधे ट्रक से जाकर टकरा गया।
 
टक्कर से तीनों काफी दूर छिटककर जा गिरे। तीनों में से किसी ने भी हेलमेट भी नहीं पहना था। उनके सिर और हाथ पैर में चोट आई। इनमें से नरेश और रंजीत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल शिवकुमार को डायल 112 की मदद से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।


अन्य पोस्ट