ताजा खबर

वर्चुअल मैराथन में सीएम, मंत्री-अफसर भी दौड़े
13-Dec-2020 2:37 PM
वर्चुअल मैराथन में सीएम, मंत्री-अफसर भी दौड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 दिसंबर।
सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आयोजित वर्चुअल मैराथन में हजारों लोगों ने शिरकत की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ-साथ सरकार के अफसर और आम लोगों ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने ट्विटर पर रनविथछत्तीसगढ़ हेशटेग के साथ अपनी दौड़ते हुए फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड करना शुरू किया, तो यह पूरे देश में ट्रेंड करने लगा। 

खेल-युवा कल्याण विभाग और जनसंपर्क विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में पहली बार इस वर्चुअल मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था। वर्चुअल मैराथन बात हे 

अभिमान के छत्तीसगढिय़ा स्वाभिमान के थीम पर रन विथ छत्तीसगढ़ में हजारों की संख्या में लोगों ने भागीदारी की। छत्तीसगढ़ के सभी हिस्सों से लोगों ने इसमें अपनी भागीदारी निभाई। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी बड़े ही उत्साह से दौड़े। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सरकार के मंत्री मोहम्मद अकबर, अमरजीत भगत, डॉ. प्रेमसाय सिंह, अनिला भेडिय़ा सहित बाकी मंत्री भी जमकर दौड़े। 

मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी डीएम अवस्थी, पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी, एसीएस सुब्रत साहू सहित अन्य अफसर भी वर्चुअल मैराथन में हिस्सा लिया। इस वर्चुअल मैराथन की सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि प्रदेशवासियों इसमें कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सहभागी बने। कहीं भी भीड़ किये बिना लोग अपने घरों, उद्यान, मैदान, सडक़ सहित अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दौड़ते रहे, और दौड़ते हुए कुछ सेकेण्ड का वीडियो अथवा फोटो हैशटैग के साथ फेसबुक व ट्विटर पर #runwithchhattisgarh के साथ अपलोड किया। 


अन्य पोस्ट