ताजा खबर
रात तक 1421 पॉजिटिव, सर्वाधिक इस जिले में 188
09-Dec-2020 9:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
9 मौतें भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 दिसंबर। राज्य में आज रात 08.00 बजे तक 1421 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 188 रायपुर जिले से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक 4 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
आज कुल 9 कोरोना मौतें हुई हैं।

राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 117, राजनांदगांव 104, बालोद 73, बेमेतरा 21, कबीरधाम 27, रायपुर 188, धमतरी 48, बलौदाबाजार 62, महासमुंद 107, गरियाबंद 11, बिलासपुर 131, रायगढ़ 71, कोरबा 56, जांजगीर-चांपा 136, मुंगेली 5, जीपीएम 14, सरगुजा 51, कोरिया 22, सूरजपुर 34, बलरामपुर 14, जशपुर 27, बस्तर 16, कोंडागांव 36, दंतेवाड़ा 14, सुकमा 15, कांकेर 17, नारायणपुर 0, बीजापुर 6 अन्य राज्य 8 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे




