ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 दिसंबर। धनेली (धरसीवां) ओवरब्रिज के पास सडक़ हादसे में आज दो युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लगी है।
पुलिस के मुताबिक कोटा बिलासपुर का रहने वाला भगवानदास मानिकपुरी (26), अपने छोटे भाई आरतीदास मानिकपुरी व मोहनदास मानिकपुरी (28) के साथ बाइक से उरला से गोदावरी इस्पात फैक्ट्री जा रहा था। धनेली ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मारकर अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दो युवक भगवानदास व मोहनदास की मौके पर ही मौत हो गई। आरतीदास गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद धरसींवा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लगी रही, लेकिन ट्रक का पता नहीं चल पाया। पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई में लगी है। पुलिस का कहना है कि तीनों युवक उरला में एक किराए के मकान में रहकर मजदूरी के लिए फैक्ट्री में पास बनवाने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। मृतकों के परिजनों को खबर देते हुए शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है, जांच जारी है।


