ताजा खबर

तीसरे टी20 में धीमी ओवर गति के चलते भारत पर लगा जुर्माना
09-Dec-2020 6:05 PM
तीसरे टी20 में धीमी ओवर गति के चलते भारत पर लगा जुर्माना

सिडनी, 9 दिसंबर | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मैच में धीमी ओवर गति के कारण भारतीय क्रिकेट टीम पर जुर्माना लगाया है। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

कोहली ने अपनी गलती मानी और सजा भी कबूल की, जिसके चलते आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, "मैच रेफरी डेविड बून ने विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को तय समय से एक ओवर का ज्यादा समय लेने के चलते जुर्माना लगाया है।"

बयान के अनुसार, "आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के उल्लंघन के कारण खिलाड़ियों पर प्रति ओवर उनकी मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।"

यह दूसरी बार है, जब आस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंची भारतीय टीम पर धीमी ओवर की गति के कारण जुर्माना लगाया है। मेहमान टीम पर इससे पहले पहले वनडे में भी धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया था।

भारत ने वनडे सीरीज हारने के बाद टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। दोनों टीमों के बीच अब 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी।

--आईएएनएस


अन्य पोस्ट