ताजा खबर

कंवर ने अमित शाह को लिखा था, भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार-प्रशासनिक आतंकवाद चरम पर है...
08-Dec-2020 4:46 PM
कंवर ने अमित शाह को लिखा था, भाजपा सरकार  में भ्रष्टाचार-प्रशासनिक आतंकवाद चरम पर है...

तीन साल पुरानी चिट्ठी वायरल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 दिसंबर।
पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर की तीन साल पुरानी चिट्ठी वायरल हुई है। यह चिट्ठी उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को लिखी थी। चिट्ठी में यह लिखा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है। प्रशासनिक आतंकवाद है। कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा हो रही है। आम जनता में नाराजगी है। ऐसे में मिशन-65 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए तत्काल प्रदेश सरकार को इस दिशा में सुधार के लिए निर्देश देना जरूरी है। कंवर ने 6 बिन्दुओं पर सुझाव भी श्री शाह को दिए थे। 

पूर्व गृहमंत्री और सीनियर भाजपा नेता ननकीराम कंवर की 4 सितंबर 2017 को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह को लिखी चिट्ठी वायरल हुई है। विधानसभा आम चुनाव के एक साल पहले लिखे इस पत्र की प्रति ‘छत्तीसगढ़’ के पास भी है। इसकी सत्यता की पुष्टि के लिए श्री कंवर से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई, किन्तु उनका मोबाइल स्वीच ऑफ मिला।  

श्री कंवर ने लिखा कि वे पिछले 37 साल से भाजपा के निष्ठावान आदिवासी कार्यकर्ता के रूप में जुड़े हैं। इससे पहले जनसंघ में भी थे, और इस लंबी अवधि में पार्टी ने उन्हें कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी है। जिनका निर्वहन किया गया है। पत्र में आगे लिखा कि वे आपके संज्ञान में कुछ जानकारियां साझा करना चाहते हैं। जो मेरे अनुभव और अनुमान के अनुसार आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों में एक बड़े उलटफेर का कारक हो सकती है।

पत्र में उल्लेखित है कि वे कुछ माह से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से व्यक्तिगत रूप से मिलकर चर्चा करना चाह रहे थे। मुख्यमंत्री के अतिव्यस्त रहने के कारण आज तिथि तक उन्हें इस बाबत चर्चा का अवसर प्राप्त नहीं हो सका। श्री कंवर ने लिखा कि ऐसे विषय हैं जिन पर शुरूआती दौर में ध्यान नहीं दिए जाने के कारण व्यापक रूप धारण कर लिया है। जिससे भविष्य में पार्टी को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस परिस्थिति के मद्देनजर मुझे मजबुरन इस विषय को आपके समक्ष उठाने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। 

पूर्व गृहमंत्री ने स्वच्छता अभियान में शौचालय निर्माण के नाम पर केन्द्रीय मद की राशि के गबन होने का जिक्र करते हुए कहा कि मोदीजी और भाजपा से जुडऩे की भावना उत्पन्न होती थी। वह आज इन अफसरों के भ्रष्टाचार के कारण आक्रोश विकराल रूप ले लिया है।  उन्होंने गरीबों को पक्का मकान देने की योजना सहित पीडीएस व्यवस्था में गड़बड़ी का विस्तार से जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रशासनिक गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार चरम पर है। इसके लिए केवल कुछ अफसर जिम्मेदार हैं, जिन पर तत्काल नकेल डालने की जरूरत है। उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि आपके माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से विनम्र निवेदन है कि वे वर्तमान परिस्थितियों में पार्टीहित और प्रदेश हित में कुछ विशेष अफसरों का मोह आगामी चुनाव तक दें। जिनकी वजह से आज पार्टी और सरकार दोनों का नुकसान होना क्षितिज पर दिखाई दे रहा है। 

पत्र में श्री शाह से अपेक्षा करते हुए यह भी लिखा है कि इन बिन्दुओं का सही दिशा में संज्ञान में लेते हुए मिशन-65 के तहत कारगर उपाय और रणनीति अपनाएंगे। जिससे प्रदेश में रिकॉर्ड चौथी बार भाजपा का परचम लहरा सकेगा। जो कि हमारा संकल्प है। 


अन्य पोस्ट