ताजा खबर

नदी, तालाबों में दिया गया सुबह का अर्ध्य, रितु पांडेय ने भी की पूजा
21-Nov-2020 10:34 AM
नदी, तालाबों में दिया गया सुबह का अर्ध्य, रितु पांडेय ने भी की पूजा

बिलासपुर, 21 नवंबर। छठ पूजा में आज सुबह बिलासपुर में सभी व्रती महिलाओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

छठ पूजा पर अरपा नदी के छठ घाट पर हर साल हजारों लोग पहुंचते थे पर इस बार शुक्रवार को शाम का अर्ध्य और शनिवार को सुबह का अर्ध्य तालाब, कुयें, नदी के तट पर पूजा अर्चना की गई। अनेक लोगों ने अपने घरों में भी कुंड बनाया।

विधायक शैलेष पांडेय की पत्नी रितु पाडेय ने छठ पूजा में शामिल होकर पूजा के लिये तालाबों, नदी में पहुंची महिलाओं को टीका लगाया और पर्व की शुभकामनायें दीं।

 


अन्य पोस्ट