ताजा खबर

आधा दर्जन बच्चियों से रेप, शिक्षक गिरफ्तार
20-Nov-2020 6:28 PM
आधा दर्जन बच्चियों से रेप, शिक्षक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 20 नवंबर।
आधा दर्जन बच्चियों से अश्लील हरकत -रेप करने करने के आरोप में शिक्षक को पुलिस ने अज गिरफ्तार कर लिया है।

आज सुबह 6 बालिकाओं के माता-पिता ने थाना पहुंच आवेदन दिया कि  नगर के वार्ड 11 में रहने वाले शिक्षाकर्मी राजेंद्र देवांगन (37) ने पड़ोस की 5 से 7 साल की बालिकाओं से अश्लील हरकत व रेप किया। बालिकाओं की ओर से उनके पिता ने बताया कि डेढ़-दो माह से आरोपी राजेंद्र देवांगन अपने घर के ऊपर कमरे में बालिकाओं को ले जाकर छेड़छाड़-रेप करता था। बच्चियों द्वारा इसकी जानकारी दी गई। थानेदार आशीष वासनिक से आरोपी को गिरफ्तार करने का निवेदन किया।

थानेदार आशीष वासनिक ने तत्काल पुलिस भेज आरोपी को फरार होने से पहले पकडक़र थाना लेकर आए। राजेंद्र देवाँगन के खिलाफ धारा 354 (क), 376,  511 व पॉक्सो एक्ट 8/12 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर 20 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है।


अन्य पोस्ट