ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 20 नवंबर। कवर्धा के पूर्व विधायक योगेश्वरराज सिंह पर अपनी सगी भतीजी के साथ छेडख़ानी करने के आरोप पर पुलिस ने अपराधिक धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया है।
बताया जाता है कि पूर्व विधायक सिंह की भतीजी ने कोतवाली पुलिस में लिखित शिकायत में योगीराज पर गलत नीयत के साथ छेडऩे का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि पूर्व विधायक ने जानबूझकर बदनीयत रखते हुए धक्कामुक्की करते हुए गिरा दिया गया।
इस संबंध में कोतवाली निरीक्षक मुकेश यादव ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि पूर्व विधायक के खिलाफ पीडि़ता की शिकायत के बाद छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया है कि पिछले कुछ दिनों से कवर्धा राजघराने में पुश्तैनी संपत्ति को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच विवाद चल रहा है। इसी विवाद के दौरान चाचा-भतीजी में जमकर हंगामा हुआ। बाद में छेड़छाड़ की शिकायत लेकर योगीराज के खिलाफ भतीजी पुलिस तक पहुंच गई।


