ताजा खबर
कलेक्टर को सीएचएमओ का प्रस्ताव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 नवंबर। राजधानी रायपुर में एंट्री करने से पहले कोरोना जांच कराना पड़ सकता है। सीएचएमओ ने इस संबंध में कलेक्टर को प्रस्ताव देकर एसएसपी से पुलिस बल की मांग की है।
त्योहारी सीजन के बाद राजधानी रायपुर समेत जिले में नए पॉजिटिव बढऩे लगे हैं। ऐसे में प्रशासन की ओर से अभी से कड़ाई शुरू कर दी गई है। सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने कलेक्टर को भेजे प्रस्ताव में कहा है कि राजधानी के सभी पहुंच मार्गों पर पुलिस बल की मौजूदगी में कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। जांच निगेटिव आने पर ही जिले की सीमा में प्रवेश दिया जाएगा।
उनका कहना है कि जिनका टेस्ट पॉजिटिव पाया जाएगा, उन्हें वापस लौटा दिया जाएगा। उन्होंने इस मामले में एसएसपी से सुरक्षा बल की मांग भी की है। कहा जा रहा है कि अनुमति मिली, तो महादेव घाट पुल, मंदिर हसौद, देवपुरी, सेजबहार, टाटीबंध चौक, सिलतरा, विधानसभा चौक पर कोरोना जांच हो सकती है।


