ताजा खबर

नशीली कफ सिरप की तस्करी, एक बंदी
19-Nov-2020 3:06 PM
नशीली कफ सिरप की तस्करी, एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 नवंबर।
राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में नशीली कफ सिरप की तस्करी करते आज एक युवक पकड़ा गया। उसके कब्जे से 85 शीशी कोरेक्स कफ सिरप जब्त की गई है, जिसकी कीमत करीब 13 हजार आंकी जा रही है। राजेंद्र नगर पुलिस, नशीले कफ सिरप की अवैध तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में लगी है। 

राजधानी पुलिस, नशा कारोबारियों के खिलाफ लगातार जांच अभियान  में लगी है। इस दौरान कई अवैध कारोबारी पकड़े जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक बोरियाकला टिकरापारा निवासी रमेश शाण्डेय (22) पिछले कुछ समय से यहां नशीली कफ सिरप की अवैध तस्करी में लगा था। मुखबीर की सूचना पर आज यह युवक राजेंद्र नगर के अन्ना पंजाबी रेस्टोरेंट के सामने एक व्यक्ति को यह कफ सिरफ बेचते पकड़ा गया। उसके कब्जे से 85 शीशी कोरेक्स कफ सिरप बरामद हुआ है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक बोरियाकला टिकरापारा में एक किराये के मकान में रहता है, जहां वह कोरेक्स सिरप को छिपाकर रखता था। राजेंद्र नगर पुलिस ने सायबर सेल के साथ मिलकर उसकी निशानदेही पर मोटरसाइकिल के साथ यह सिरप जब्त की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अवैध कारोबार से जुड़े बाकी लोगों की तलाश चल रही है। उनका मानना है कि इस मामले में और कुछ लोग पकड़े जा सकते हैं। 


अन्य पोस्ट