ताजा खबर
आज से 25 साल पहले 1995 में इस इंटरव्यू को 2.3 करोड़ लोगों ने देखा था. इस इंटरव्यू में राजकुमारी डायना ने कहा था कि- इस शादी में तीन लोग शामिल थे.
बीबीसी राजकुमारी डायना के साल 1995 में दिए गए इंटरव्यू की स्वंतत्र जांच कराएगा ताकि इस 'इंटरव्यू के पीछे का सच' जाना जा सके.
दरअसल डायना के भाई अर्ल स्पेंसर ने आरोप लगाया है कि साल 1995 में बीबीसी के पत्रकार मार्टिन बशीर ने डायना को इंटरव्यू के लिए राज़ी करने में बैंक के जाली स्टेटमेंट्स का इस्तेमाल किया.
इस दावे की जांच के लिए बीबीसी ने ब्रिटेन के सबसे वरिष्ठ जजों में से एक लॉर्ड डायसन को जांच प्रमुख नियुक्त किया है.
लॉर्ड डायसन ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश रह चुके हैं.
बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी ने कहा है, ''बीबीसी इस घटना के पीछे का सच सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध है इसीलिए हमने एक स्वतंत्र जांच का आदेश दिया है. लॉर्ड डायसन एक प्रख़्यात और बेहद सम्मानित शख़्स हैं जो इस जांच का नेतृत्व करेंगे.''
डायना के भाई अर्ल स्पेंसर ने इस महीने की शुरूआत में ही इस मामले की स्वतंत्र जांच कराने की मांग करते हुए कहा था कि इस इंटरव्यू को पाने के लिए ''सरासर बेईमानी'' का सहारा लिया गया था.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अर्ल स्पेंसर ने टिम डेवी के नाम लिखे एक ख़त में कहा था कि पत्रकार मार्टिन बशीर (1995 में डायना का इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार) ने जाली बैंक स्टेटमेंट्स के ज़रिए ये बताया कि शाही घराने में काम करने वाले दो वरिष्ठ अधिकारियों को डायना से जुड़ी जानकारियां जुटाने के लिए भुगतान किया जा रहा है.
उन्होंने लिखा है- ''अगर मुझे ये नहीं दिखाया गया होता तो मैं मार्टिन बशीर को कभी मेरी बहन डायना से नहीं मिलवाता. ''
डेली मेल को दिए एक अन्य इंटरव्यू में अर्ल स्पेंसर ने कहा है कि ''मार्टिन बशीर ने मुलाकातों के दौरान शाही घराने के कई वरिष्ठ लोगों के ख़िलाफ़ झूठे और मानहानि से भरे दावे किए ताकि वह डायना तक पहुंच सकें और मेरा विश्वास हासिल कर सकें.''
बशीर ने दावा किया था कि डायना के निजी पत्र-व्यवहार खोले जा रहे हैं, उनकी कार का पीछा किया जा रहा है और फोन भी टैप किए जा रहे हैं.
इस वक़्त वह दिल के ऑपरेशन और कोविड -19 जैसी स्वास्थ्य समस्याओं की वजह ये इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सके हैं.
किन पहलुओं पर होगी जांच
1995 में लिए गए इस पैनोरमा इंटरव्यू को पाने के लिए बीबीसी, ख़ासकर मार्टिन बशीर ने क्या क़दम उठाए. इसमें उन ' जाली बैंक स्टेटमेंट्स' के दावे की भी जांच होगी जो अर्ल स्पेंसर ने किए हैं.
क्या इंटरव्यू पाने के लिए उठाए क़दम बीबीसी की तत्कालीन गाइडलाइन के मुताबिक़ थे.
मार्टिन बशीर की हरकतों से राजकुमारी डायना किस हद तक इंटरव्यू देने के लिए प्रभावित हुईं.
1995 और 1996 में बीबीसी को इस सबूतों की क्या कोई जानकारी थी. ख़ासकर 'नकली बैंक स्टेटमेंट्स' से जुड़ी.
बीबीसी ने इंटरव्यू की परिस्थितियों की कितनी प्रभावी जांच की थी?
जांच के ये पहलू लॉर्ड डायसन की ओर से तय किए गए हैं जिनपर बीबीसी ने सहमति जताई है.
बीबीसी ने कहा है कि ये जांच शुरू हो चुकी है इससे जुड़े तमाम दस्तावेज़ जुटाए जा रहे हैं.
जांच का नेतृत्व करने वाले लार्ड डायसन कौन हैं?
बीबीसी ने इस जांच के लिए लार्ड डायसन को चुना है जो मास्टर ऑफ़ रोल्स रह चुके हैं. यह पद इंग्लैंड और वेल्स में दूसरे सबसे बड़े न्यायाधीश का होता है. वह इस पद पर चार साल तक रहे और अक्टूबर 2016 में रिटायर हुए.

इसके अलावा वह ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश भी रह चुके हैं.
आज से 25 साल पहले 1995 में इस इंटरव्यू को 2.3 करोड़ लोगों ने देखा था. इस इंटरव्यू में राजकुमारी डायना ने कहा था कि- इस शादी में तीन लोग शामिल थे.
इंटरव्यू में उन्होंने उस वक़्त अपने पति राजकुमार चार्ल्स के कैमिला पार्कर से रिश्तों पर खुलकर बात की थी.
उस वक़्त तक वह अपने पति राजकुमार चार्ल्स से अलग हो चुकी थीं लेकिन दोनों का तलाक़ नहीं हुआ था. 31 अगस्त 1997 को राजकुमारी डायना की एक कार हादसे में मौत हो गई थी. (bbc.com)


