ताजा खबर
दिल्ली में कोरोना वायरस से एक दिन में रिकॉर्ड 131 मौतें दर्ज की गई हैं और कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 5 लाख को पार कर गए हैं. चिंताजनक स्थिति ने केंद्र और दिल्ली सरकार के माथे पर बल ला दिया है.
डॉयचे वैले पर आमिर अंसारी की रिपोर्ट
दिल्ली में कोरोना से एक दिन में सबसे अधिक मौत.
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 7,486 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले पांच लाख पार कर गए हैं. साथ ही राजधानी में पहली बार एक दिन में 131 मौतें दर्ज की गई हैं. इससे पहले दिल्ली सरकार के 12 नवंबर के हेल्थ बुलेटिन में 24 घंटे में 104 लोगों की मौत दर्ज हुई थी. बीते 24 घंटे में 6,901 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं.
दिल्ली में कोरोना वायरस का विस्फोट दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. बाजारों में भीड़ को कम करने के उपायों और लोगों की रैंडम जांच की बात की जा रही है. जानकारों का कहना है कि संक्रमण के कारण होने वाली मौतों में बढ़ोतरी पूरी तरह से कोरोना मामलों में वृद्धि के साथ हो रही है. दिल्ली में मामले में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद केजरीवाल सरकार ने अस्पतालों का दौरा शुरू कर दिया है और अस्पताल प्रशासन के साथ बैठक कर रही है.
15 दिन में सामने आए एक लाख केस
मा. मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी ने GTB अस्पताल का दौरा कर वहां डॉक्टर्स और अस्पताल प्रशासन के साथ बैठक की।
— CMO Delhi (@CMODelhi) November 18, 2020
GTB में अगले दो दिनों में 232 ICU बेड्स बढ़ाए जाएंगे। साथ ही दिल्ली सरकार के दूसरे अस्पतालों में कुल 663 ICU बेड्स बढ़ाए जाएंगे। pic.twitter.com/qDPWrncfH5
दिल्ली में कोरोना वायरस की यह लहर इतनी मजबूती से आई है कि 15 दिनों में ही एक लाख केस सामने आए हैं. दिल्ली में औसतन हर रोज छह हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. वहीं नवंबर के 18 दिनों में यहां 1.18 लाख केस सामने आए हैं. दिल्ली में संक्रमित होने की दर 12.03 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 89 फीसदी है. वर्तमान में यहां कोरोना के 42,458 मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है. बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,03,084 हो गए हैं. इससे पहले दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था कि भीड़भाड वाले बाजारों को बंद कर दिया जाए. साथ ही दिल्ली सरकार ने शादी समारोहों में 200 की जगह सिर्फ 50 मेहमानों को इजाजत देने का फैसला लिया है.
दिल्ली से सटे नोएडा में भी सीमा पर लोगों को रोककर कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने का काम बुधवार से शुरू किया गया है. यहां पर स्वास्थ्यकर्मियों ने लोगों के सैंपल लिए और टेस्ट के नतीजे बताए. दिल्ली-नोएडा सीमा पर कोविड-19 जांच टीमों की तैनाती की गई है ताकि संक्रमण को शहर में फैलने से रोका जा सके.
A medical team deployed by Noida administration at DND flyway, conducts random tests of commuters at Delhi-Noida Border.#COVID19 pic.twitter.com/ypTLA3lYKU
— ANI UP (@ANINewsUP) November 18, 2020
बढ़ते मामले
दिल्ली कोरोना केस के मामले में बड़े शहरों की सूची में शीर्ष पर है. मुंबई में भी करीब-करीब दिल्ली दिल्ली जितनी ही आबादी है और वहां अब तक 2.7 लाख केस सामने आए हैं, जो कि दिल्ली के मुकाबले करीब आधा है. हालांकि मौत के मामले में मुंबई दिल्ली से आगे हैं. मुंबई में अब तक 10,615 मौतें हुईं जबकि दिल्ली में 7,943 हुई हैं.
इस बीच देश में बीते 24 घंटे में 45,576 केस दर्ज किए गए हैं. अब तक कुल 89,58,484 केस आ चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 585 मौतों के साथ महामारी से मौत का आंकड़ा 1,31,578 पर जा पहुंचा है.


