ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 11 नवंबर। बीते कुछ दिनों से कोरोना के नये मरीजों की संख्या घटने के बाद जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर 181 नये मामले सामने आ गए। इस दौरान 5 मरीजों की मौत भी हो गई।
नवंबर माह की शुरूआत से ही जिले में कोरोना के मामले हर दिन 100 से कम आ रहे थे। इस दौरान सिर्फ 4 नवंबर को 104 नए मरीज सामने आये थे।
नए 181 मरीजों में नगर निगम सीमा के 97 मरीज शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक 28 केस बिल्हा तहसील से मिले हैं। नए मरीजों में एनटीपीसी के एक ही परिवार के तीन सदस्य व अपोलो चिकित्सालय की महिला डॉक्टर शामिल हैं।
बीते 24 घंटे में मस्तूरी के जयरामनगर की एक 75 वर्षीय महिला का निजी अस्पताल में निधन हो गया। इसके अलावा जांजगीर के 80, 42 व 35 वर्ष के तीन मरीजों ने सिम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मनेन्द्रगढ़ के एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की भी निजी अस्पताल में मौत हो गई।
अब तक जिले में 13 हजार 916 संक्रमित मिल चुके हैं जिनमें से 12 हजार 770 की मौत हो चुकी है।


