ताजा खबर

ड्रग केस के जल्द चालान की तैयारी, विशेष लोक अभियोजक के लिए पुलिस का सरकार से आग्रह
09-Nov-2020 3:22 PM
ड्रग केस के जल्द चालान की तैयारी, विशेष लोक अभियोजक के लिए पुलिस का सरकार से आग्रह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 नवंबर।
ड्रग रैकेट पकड़ाने के बाद पुलिस अब जल्द से जल्द प्रकरण का चालान पेश करने की तैयारी कर रही है। इस कड़ी में जिला दण्डाधिकारी ने अपर मुख्य सचिव (गृह) को पत्र लिखा है, और विशेष लोक अभियोजक अधिकारी नियुक्त करने का आग्रह किया है। इस सिलसिले में कुछ अधिवक्ताओं के नाम भी सुझाए गए हैं। 

प्रदेश में अब तक के सबसे बड़े ड्रग रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। रायपुर, बिलासपुर के आधा दर्जन लोगों के साथ-साथ नाइजीरिया के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ड्रग रैकेट के खुलासे के बाद रायपुर पुलिस अब चालान पेश कर रही है। रायपुर पुलिस के सुझाव पर  जिला दण्डाधिकारी एस भारतीदासन ने अपर मुख्य सचिव (गृह) को पत्र लिखकर विशेष लोक अभियोजक अधिकारी नियुक्त करने का आग्रह किया है। 

यह बताया गया कि पुलिस ने सिविल लाइन का रहने वाला आरोपी श्रेयांस झाबक और सुरेन्द्र बंछोर एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। 30 सितंबर को पकड़े गए इन युवकों के पास से 1 लाख 70 हजार की कोकीन मिली थी। इनसे पुलिस ने पूछताछ में ड्रग्स के हर कनेक्शन के बारे में बात की। इस काले कारोबार से जुड़े आरोपियों की पहचान की। इस मामले में रायपुर और बिलासपुर से 7 आरोपियों को पकड़ा गया था।

जिला दण्डाधिकारी ने उल्लेख किया कि आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में धारा 20(बी) एनपीडीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया है। यह प्रकरण संवेदनशील है, और उपरोक्त प्रकरण की पैरवी के लिए विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया जाना उचित प्रतीत होता है। जिसके लिए अधिवक्ता एसके फरहान, ठाकुर आनंद मोहन सिंह, पीयूष भाटिया और आदित्य तिवारी में से कोई प्रकरण की पैरवी के लिए उपयुक्त नाम हो सकते हैं। इनमें से किसी एक को नियुक्त करने का आदेश जारी करने का आग्रह किया गया। 


अन्य पोस्ट