ताजा खबर

नक्सलियों की तेलंगाना टीम के साथ मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, दो जवान घायल
08-Nov-2020 7:17 PM
नक्सलियों की तेलंगाना टीम के साथ मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, दो जवान घायल

  शव सहित गोला बारूद व 4 दर्जन पाइप बम बरामद   

 बीजापुर, 8 नवंबर। रविवार को बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबल व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया है। वहीं इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए हंै। घटनास्थल से जवानों ने चार हथियार, गोला बारूद और चार दर्जन पाइप बम बरामद किए हैं। मुठभेड़ की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पामेड़ थाना से एसटीएफ, डीआरजी और कोबरा बटालियन की टीम सुबह सर्चिंग पर निकली थी। इसी बीच सुबह साढ़े दस बजे के करीब भट्टीगुड़ा के पास मुकराजगट्टा की पहाड़ी में नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी हमला किया। करीब 1 घण्टे तक चली इस मुठभेड़ में जवानों ने 1 नक्सली को मार गिरा दिया। वहीं मौके से 4 राइफल, गोला बारूद, नक्सली साहित्य व 4 दर्जन पाइप बम बरामद की गई है।

इधर, मुठभेड़ के दौरान 2 जवान चंद्रु कडती और संदीप घोष घायल हुए। घायल जवानों को एयर लिफ्ट किया गया। जिला बल और कोबरा में दोनों जवान पदस्थ हैं।


अन्य पोस्ट