ताजा खबर
आधा दर्जन अफसर इधर से उधर, आदेश कल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 नवंबर। भारतीय वन सेवा के आधा दर्जन अफसरों को इधर से उधर किया जा रहा है। इस कड़ी में पीसीसीएफ पीसी पाण्डेय को वन विकास निगम का एमडी होंगे। साथ ही एपीसीसीएफ स्तर के अफसरों के प्रभार भी बदले गए हैं। विधिवत आदेश सोमवार को जारी होने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईएफएस अफसरों के फेरबदल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर के फेरबदल के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है। सूत्र बताते हैं कि मुख्य सचिव आरपी मंडल के बिलासपुर-मुंगेली जिले के दौरे पर होने के कारण आदेश जारी नहीं हो पाया। आदेश सोमवार को जारी हो सकता है।
बताया गया कि वन विकास निगम के एमडी देवाशीष दास 31 अक्टूबर को रिटायर हो गए। उनके रिटायरमेंट के बाद से निगम के एमडी का पद खाली है। 87 बैच के अफसर पीसी पाण्डेय पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नत हुए हैं। उन्हें वन विभाग के एमडी का दायित्व सौंपा जा सकता है। देवाशीष दास वन विकास निगम के साथ ही वित्त-बजट के प्रभार पर भी थे। एपीसीसीएफ सुधीर अग्रवाल को बजट का प्रभार सौंपा जा सकता है। चार सीसीएफ पदोन्नत होकर एपीसीसीएफ बने हैं। इन सबकी नए सिरे से पदस्थापना की जा रही है।
प्रेम कुमार को वन विभाग का सचिव बनाया जा सकता है। इसके अलावा सुनील मिश्रा का प्रभार यथावत रहेगा। उनके पास लैंड मैनेजमेंट का प्रभार था। सीनियर एपीसीसीएफ जयसिंह मस्के को उत्पादन, एपीसीसीएफ अनूप विश्वास को वाइल्ड लाइफ और अरूण पाण्डेय को एपीसीसीएफ प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। एपीसीसीएफ ओपी यादव को संरक्षण और शैलेन्द्र सिंह को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। यह भी पता चला है कि देवाशीष दास के रिटायर होने के बाद पीसीसीएफ के एक रिक्त पद के लिए जल्द पदोन्नति होगी। जिसमें जेईसी राव को पदोन्नति मिल सकती है।


