ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव के आज के आखिरी मतदान के बाद घोषित एक्जिट पोल में एक ऐसा है जो आरजेडी-कांग्रेस-वामपंथी गठबंधन को एनडीए गठबंधन से 3 गुना से ज्यादा सीटें दे रहा है।
टुडेज चाणक्य नाम की एक पुरानी चुनावी सर्वे एजेंसी ने हैरान करने वाला अनुमान प्रस्तुत किया है। उसके मुताबिक भाजपा-जेडीयू गठबंधन को 55 सीटें मिलने जा रही हैं जिनमें 11 सीटें घट-बढ़ हो सकती हैं। दूसरी तरफ आरजेडी-कांग्रेस व अन्य के गठबंधन को 180 सीटें मिलने जा रही हैं जिनमें 11 सीटें घटबढ़ हो सकती हैं। इस एक्जिट पोल के मुताबिक इन दो गठबंधनों से परे अन्य लोगों को 8 सीटें मिल रही हैं जिनमें 4 सीटें घट-बढ़ हो सकती हैं।
टुडेज चाणक्य के मुताबिक वोटों के प्रतिशत में भाजपा-जेडीयू व अन्य का गठबंधन 34 फीसदी वोट पाने जा रहा है। दूसरी तरफ आरजेडी-कांग्रेस व अन्य का गठबंधन 44 फीसदी वोट पाने जा रहा है। इसके मुताबिक अन्य में 22 फीसदी वोट रहेंगे। इस सर्वे में इन तीनों मतदान प्रतिशत में 3-3 फीसदी घट-बढ़ होने की बात कही गई है।


