ताजा खबर
अर्नब के चैनल ने बनाई तेजस्वी सरकार!
07-Nov-2020 7:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क
एक अन्य चैनल टाईम्स नाऊ ने सी-वोटर के ही एक्जिट पोल के आंकड़ों को दूसरी तरह से पेश किया है और नीतीश-गठबंधन को 116, तेजस्वी-गठबंधन को 120, चिराग पासवान को 1 और अन्य को 6 सीटें दिखाई हैं। ये आंकड़े सी-वोटर सर्वे के आंकड़ों का औसत निकालकर बनाए हुए दिख रहे हैं।
एनडीटीवी के मुताबिक देश के सबसे चर्चित और विवादास्पद समाचार चैनल रिपब्लिक ने जन की बात के साथ किए सर्वे में तेजस्वी-गठबंधन को 118 से 138 सीटें दी हैं, और एनडीए को 91 से 117 तक सीटें। इस सर्वे के मुताबिक चिराग पासवान को 5 से 8 सीटें मिल सकती हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


