ताजा खबर

बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण लोकार्पण विज्ञापन में सभापति का अपमान, हंगामा
06-Nov-2020 3:20 PM
बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण लोकार्पण विज्ञापन   में सभापति का अपमान, हंगामा

निगम की सामान्य सभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 नवंबर। निगम की सामान्य सभा में बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण के लोकार्पण विज्ञापन मामले पर हंगामा हुआ। विपक्षी भाजपा पार्षद ने कहा-शहर के अखबारों में छपे लोकार्पण  विज्ञापन से निगम सभापति का अपमान हुआ है। सभापति को विज्ञापन में पार्षदों के बराबर जगह दी गई है और ऐसा करने से निगम का भी अपमान हुआ है। यह सुनकर कांग्रेस पार्षद आपत्ति करने का प्रयास करने लगे और हंगामा शुरू हो गया। 

पूर्व नेता प्रतिपक्ष, भाजपा पार्षद सूर्यकांत राठौर ने प्रश्नकाल शुरू होने के पहले यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा-वे शहर विकास के हर मुद्दों का समर्थन करेंगे और सहयोग करेंगे, लेकिन जहां पर भी भ्रष्टाचार की बात सामने आएगी, वे उसके खिलाफ होंगे। इतना ही नहीं, सामान्य सभा में गड़बड़ी का मुद्दा जोरशोर से भी उठाएंगे। उन्होंने कहा- शहर विकास और लोकार्पण को लेकर विज्ञापन ठीक है, लेकिन उसमें निगम सभापति को पार्षद केटेगरी में रख दिया गया है। वे यह बात, पूरे सबूत के साथ कह रहे हैं। 

भाजपा पार्षद की यह बात सुनकर उनके साथी और भाजपा पार्षदों ने उनकी बातों का समर्थन किया और विज्ञापन में सभापति के अपमान पर आपत्ति जताई। दूसरी तरफ कांग्रेस पार्षद इस मुद्दे पर अपनी तरफ से सफाई देने का प्रयास करते रहे, लेकिन सभापति प्रमोद दुबे ने इस मुद्दे पर आगे और कोई चर्चा के पहले सीधे प्रश्नकाल पर चर्चा कराना सही माना। इसके पहले भाजपा पार्षद मीनल चौबे ने प्रश्नकाल के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय देने की मांग रखी और कहा कि लंबे समय बाद यह सामान्य सभा हो रही है और सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड की समस्याएं रखना चाहते हैं। 


अन्य पोस्ट