ताजा खबर

अमेरिकी चुनाव: बाइडेन जीत की तरफ अग्रसर
06-Nov-2020 1:27 PM
अमेरिकी चुनाव: बाइडेन जीत की तरफ अग्रसर

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो जाने के तीन दिन बाद तक नतीजों की घोषणा नहीं हुई है और मतगणना अभी तक जारी है. ट्रंप या बाइडेन में से कौन जीत रहा है यह अभी तक पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हुआ है.

  डॉयचे वैले पर चारु कार्तिकेय की रिपोर्ट 

 

लेकिन समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के मुताबिक बाइडेन के पास अगला राष्ट्रपति बनने के लिए इलेक्टोरल कॉलेज के पर्याप्त वोट हैं. सभी की निगाहें इस समय मतों के लिहाज से महत्वपूर्ण राज्य एरिजोना पर टिकी हुई हैं. बाइडेन अगर एरिजोना जीत जाते हैं तो उनके पास जीतने के लिए आवश्यक इलेक्टोरल कॉलेज के 270 वोट आ जाएंगे. एरिजोना के अलावा पांच और राज्यों के नतीजे आने बाकी हैं, जिनमें अलास्का, जॉर्जिया, नेवाडा, नॉर्थ कैरोलाइना और पेंसिल्वेनिया शामिल हैं. बाइडेन लगातार आखिरी वोट के गिने जाने तक मतगणना जारी रखने पर जोर दे रहे हैं. एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की प्रक्रियाएं कभी कभी परेशान कर सकती हैं इसलिए कभी कभी थोड़े धैर्य की जरूरत होती है. ट्रंप लगातार स्थिति से नाखुश नजर आ रहे हैं और बार बार मतगणना में धांधली का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने व्हाइट हाउस से एक वक्तव्य जारी करके कहा कि "चुनाव को उनसे चुराया जा रहा है." हालांकि उनकी टीम अलग अलग स्थानों पर अलग अलग रणनीति अपना रही है. एक तरफ तो पेंसिल्वेनिया और जॉर्जिया समेत अधिकतर राज्यों में ट्रंप मतगणना को रोकने की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वे एरिजोना में गिनती जारी रखने पर जोर दे रहे हैं. वहां बाइडेन बढ़त बनाए हुए हैं लेकिन बीते कुछ घंटों में ट्रंप और बाइडेन के बीच का फासला कुछ कम हुआ है. ट्रंप की टीम कई राज्यों में चुनावी नतीजों और मतगणना जारी रहने के खिलाफ अदालतों में मामले दायर कर चुकी है, लेकिन कई अदालतों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. जॉर्जिया और मिशिगन में जजों ने उनके खिलाफ फैसला दिया, लेकिन पेंसिल्वेनिया में एक मामले में वे जीत गए. इसी बीच कई मीडिया संस्थानों ने ट्रंप पर "झूठ पर झूठ" बोलने का आरोप लगाते हुए उनके बयानों को रिपोर्ट करना ही बंद कर दिया है. दोनों खेमों के बीच का तनाव कई शहरों में सड़क तक पहुंच गया है. न्यू यॉर्क, मिनियापोलिस, सीएटल, फीनिक्स, फिलाडेल्फिया और पोर्टलैंड समेत कई शहरों में दोनों खेमों के समर्थक सड़कों पर प्रदर्शन निकाल रहे हैं.

अन्य पोस्ट