ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 नवंबर। जिले के अंबागढ़ चौकी से सटे एक गांव में 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। दुष्कर्म की कोशिश के चलते बच्ची सहमी हुई है।
बताया जा रहा है कि चौकी से करीब 8 किमी दूर एक गांव में मासूम के साथ अनाचार करने की कोशिश हुई है। हालांकि मेडिकल जांच के आधार पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। वहीं आरोपी की खोजबीन की जा रही है।
घटना के संबंध में अंबागढ़ चौकी एसडीओपी घनश्याम कामड़े ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मासूम की स्थिति खतरे से बाहर है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक कथित दुष्कर्म पीडि़ता मासूम के परिजनों ने पुलिस में लिखित शिकायत की है। प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच के बाद पीडि़ता को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि पीडि़ता के पड़ोसी ने ही दुष्कर्म करने की कोशिश की है और उसके बाद से वह फरार है। अंबागढ़ चौकी पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी के ठिकानों में दबिश दे रही है। बताया जा रहा है कि गांव में इस घटना के चलते लोगों में आक्रोश है। वहीं 5 साल की पीडि़त बच्ची डर के कारण कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है।


