ताजा खबर

मानपुर कैम्प में जवान ने खुद को मारी गोली
06-Nov-2020 12:39 PM
मानपुर कैम्प में जवान ने खुद को मारी गोली

गंभीर, जवान को लेने रायपुर से हेलीकॉप्टर उड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 नवंबर।
मानपुर क्षेत्र के बसेली स्थित पुलिस के एक बेस कैम्प में तैनात आईटीबीपी के एक जवान ने आत्महत्या करने के लिए खुद पर फायरिंग कर दी। गंभीर हालत में जवान को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। 

मिली जानकारी के मुताबिक पवन कुमार नामक पैरामिलिट्री फोर्स आईटीबीपी के जवान ने बेस कैम्प में अपने रायफल से खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि गोली चलने की आवाज से कैम्प में हडक़ंप की स्थिति है। जवान ने यह कदम क्यों उठाया इस पर आईटीबीपी के साथ-साथ पुलिस अफसर भी अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि घटना सुबह लगभग 10 बजे की है। गोली मारकर खुद को मारने की कोशिश में जवान बुरी तरह से जख्मी हो गया है। खून से लथपथ हालत में उसे मानपुर के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर मानते रिफर करने की तैयारी शुरू कर दी। इधर जवान की बिगड़ती हालत को देखते हुए रायपुर से हेलीकाप्टर मानपुर के लिए निकल  गया है।
 
इस संबंध में मानपुर नक्सल आपरेशन डीएसपी रमेश येरेवार ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि जवान की स्थिति काफी नाजुक है। पैरामिलिट्री फोर्स का आरक्षक होने के चलते उनके पास ज्यादा जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि जवान पिछले कुछ दिनों से तनाव में था। वह संभवत: मूल रूप से तमिलनाडु का बाशिंदा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट